छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि व बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण मंहगी बिजली बिल खरीदने मजबूर जिससे जनता के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। जिसको संज्ञान में लेते हुए जनहित में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार भाटापारा के अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा धृतलहरे व कसडोल विधायक संदीप साहू के मार्गदर्शन एवं सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय घेराव व तालाबंदी कर, प्रदेश सरकार हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा समाप्त कर बेतहाशा मुल्य वृद्धि भाजपा सरकार की प्रायोजित लूट है बढ़े हुए बिजली बिल मुनाफाखोरी मानसिकता होने का ठोस प्रमाण है कांग्रेस सरकार की बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सीधा 54 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था जिसे अब भाजपा सरकार काट दिया है जिसके कारण आम नागरिकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस जन विरोधी नीति के विरोध में विद्युत कार्यालय पलारी ब्लाक मुख्यालय का घेराव किया गया जहां सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन महिलाए शामिल रह कर कार्यक्रम को सफल बनाए है, 

        इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी के अध्यक्ष सुनील कुर्रे के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित रहें जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार के अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा धृतलहरे पूर्व जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर रवि बंजारे ज़िप सदस्य नपं अध्यक्ष द्वय गोपी साहू नंदेश्वर साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष खिलेंन्द्र वर्मा लोकेश कन्नोजे पूर्व रजक बोर्ड अध्यक्ष झड़ी राम कन्नौजे मनीष चन्द्राकार तोमन चन्द्राकार नोकलाल साहू धर्मेंद्र चंन्द्राकर महेश बारले रिशी साहू मोहन ध्रुव ओकिश यादव मेघनाथ यादव शेखर वर्मा युवराज चंन्द्राकर बिशेसर वर्मा अशोक साहू हृदय नवरंगे उभेराम चंन्द्राकर घनश्याम वर्मा महेश्वर चंन्द्राकर सनत वर्मा श्याम पटेल रामनिवास साहू रसूल बेग केदार वर्मा रामस्वरूप वर्मा प्रताप पुरी गोस्वामी गुलाब यदु सेवा राम निषाद बाबूलाल बंजारे कुंदन लाल साहू भानुप्रताप यादव नीरज साहू राहुल तेली जीवन कुर्रे श्रीमती महेश्वरी कुर्रे पर्वत वर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया l