रायपुर। सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज।


राज्य सरकार ने दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खांसी या सर्दी-जुकाम की दवाएं देने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को इस गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं।


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस निर्णय का उद्देश्य छोटे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, क्योंकि इस उम्र में दवा के दुष्प्रभाव गंभीर हो सकते हैं। साथ ही औषध निर्माण इकाइयों और मेडिकल स्टोर्स की निगरानी बढ़ा दी गई है। सरकारी और निजी फार्मेसियों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है।


विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी परिस्थिति में छोटे बच्चों को खांसी या सर्दी-जुकाम की दवा न दें।