डाई एकड़ से ज्यादा जमीन वालों को नहीं मिलेगा सरकारी राशन, कार्ड होंगे निरस्त
पलारी। सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़। राज्य सरकार अब गरीबी रेखा के तहत मिलने वाले राशन कार्ड की समीक्षा कर रही है। जिन परिवारों के पास ढाई एकड़ (2.47 एकड़) से अधिक कृषि भूमि पाई गई है, उनका राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा। शासन के इस निर्णय से प्रदेशभर में 1.31 लाख से अधिक राशन कार्डधारी प्रभावित होंगे।
पलारी क्षेत्र के ग्रामीण स्तर ग्राम पंचायत व नगर पंचायत क्षेत्र में संदेहास्पद हितग्राहियों की सूची चस्पा की गई, जिसे देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। लोग अपने नाम जांचने और आपत्ति दर्ज कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, शासन ने यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया है कि वास्तविक गरीब परिवारों को ही राशन योजना का लाभ मिले। जिनके पास पर्याप्त जमीन, पक्के मकान या अन्य आर्थिक संसाधन हैं, उन्हें अब राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
नगर पंचायत पलारी में सूची जारी होने के बाद कई नाम विवादित पाए गए हैं। कुछ हितग्राही अपने नाम सूची से हटने पर नाराज़गी भी जता रहे हैं। अधिकारी लोगों को यह समझाने में जुटे हैं कि सत्यापन के बाद ही अंतिम सूची जारी की जाएगी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों के पास निर्धारित सीमा से कम जमीन है, वे दस्तावेज़ों के साथ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। जाँच पूरी होने के बाद ही यह तय होगा कि किन्हें सरकारी राशन का लाभ मिलेगा और किनके कार्ड रद्द होंगे।
👉 मुख्य बिंदु:
ढाई एकड़ से अधिक जमीन वालों का राशन कार्ड निरस्त होगा
प्रदेश में 1.31 लाख से अधिक कार्डधारी प्रभावित
पलारी में संदेहास्पद सूची जारी, जांच प्रक्रिया जारी
आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा पात्र परिवारों को





0 टिप्पणियाँ