पलारी। सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़। पलारी विकासखण्ड के शिक्षक एवं संकुल समन्वयक श्री किशन बंजारे की सुपुत्री कुमारी चमनभारती बंजारे ने अपनी मेहनत और लगन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका चयन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (Rural Agricultural Extension Officer) के पद पर हुआ है।


इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। चमनभारती की सफलता से न केवल परिवार, बल्कि समूचा पलारी विकासखण्ड गौरवान्वित महसूस कर रहा है।


शिक्षक साथी, मित्रगण एवं क्षेत्रवासी उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दे रहे हैं। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर प्रगति की कामना की है।


✨ सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़ की ओर से भी कुमारी चमनभारती बंजारे को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।