बलौदा बाजार। जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हारी के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर बैठे मवेशियों के झुंड में से एक गाय को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक, 3 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे सारंगढ़ नेशनल हाईवे पर कुम्हारी के पास कई मवेशी सड़क पर बैठे हुए थे। उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन वहां से गुजरा और एक गाय को कुचलते हुए निकल गया। हादसे के बाद चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया।


शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि हाईवे पर मृत गौवंश पड़ा हुआ है। इससे मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बन गई। फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।