
*उमा बारले ने स्टेनोग्राफी एंड सेकेट्रियल असिस्टेंट में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार और समाज का नाम रोशन किया। इस महान उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के प्रांताध्यक्ष और समाजसेवी विक्रम राय गुरुजी उनके निवास पहुंचकर साल श्रीफल भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।*
उनकी इस उपलब्धि पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने प्रशस्ति पत्र और साल भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समाजसेवी विक्रम राय गुरुजी ने कहा कि इनकी उपलब्धि से समाज प्रेरणा लेगा और शिक्षा की ओर अग्रसर होगा। गरीब मजदूर की बेटी ने आज देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर ये साबित कर दिया कि हौसला हो तो कोई भी मजबूरी रास्ते में नहीं आती।कड़ी मेहनत और लगन से सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। आज समाज में शिक्षा और संस्कार की बहुत जरूरत है। आज युवा पीढ़ी नशा के गिरफ्त में आ रहे हैं लड़ाई झगड़ा आम बात हो गई है। छात्र छात्राएं पढ़ाई छोड़कर नशा, गलत कार्य में जा रहे हैं। मै समाज के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि अपने बच्चों को शिक्षा और संस्कार अवश्य देवे।
*इस अवसर पर छग संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के प्रांताध्यक्ष और समाजसेवी विक्रम राय पूरे परिवार सहित प्रदीप कुर्रे सामाजिक कार्यकर्ता बेरला निज निवास पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।*





0 टिप्पणियाँ