संत कबीर साहेब के आदर्श पथ पर — K.D.V. मिशन के तहत खरोरा कनकी में एक दिवसीय भव्य संत समागम, श्रद्धा और उत्साह का संगम
खरोरा। सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़।
K.D.V. मिशन के तत्वावधान में 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को संत समागम भवन, कनकी (खरोरा) में एक दिवसीय भव्य संत समागम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर पंच श्री हुजूर उदित मुनी नाम साहेब का पावन आगमन होगा, जिनके आगमन से समूचे क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह की लहर दौड़ गई है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8 बजे गुरुमंत्र पाठ, भजन-संकीर्तन और मंगल प्रवचन से होगा।
महंत रघुवीर नाम साहेब मंडली द्वारा भक्ति रस की अमृत धारा बहाई जाएगी। दोपहर में शोभा यात्रा, सत्संग और नाम की महिमा पर विशेष प्रवचन का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में संत-महात्मा और श्रद्धालु भाग लेंगे।
दिनभर भक्ति संगीत, नाम संकीर्तन और गुरु वाणी से वातावरण गुंजायमान रहेगा।
कार्यक्रम के समापन पर रात्रि 10 बजे तक सामूहिक भंडारा एवं प्रसादी वितरण की व्यवस्था की गई है।
आयोजन समिति ने समस्त भक्तों, संतजनों और समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित सम्मिलित होकर नाम भक्ति के इस महान पर्व का लाभ उठाएं।
📞 संपर्क सूत्र: 6266844336, 9754773967, 8435408385
अंत में पूरे क्षेत्र में गूंजेगा —
“साहेब बंदगी साहेब!”








0 टिप्पणियाँ