थाना गिधपूरी*


                दिनांक 10.11.2025


● *थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को रिपोर्ट के 06 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार* 

● *आरोपियों द्वारा भ्रम-भूत की बात पर पुराने विवाद की बात को लेकर दिया गया मारपीट की गंभीर घटना को अंजाम*


दिनांक 10.11.2025 के सुबह लगभग 06:00 बजे प्रार्थी अपने घर था, तभी उसकी पत्नी हड़बड़ाई हुई घर पर आई एवं बताई की प्रार्थी के पिता *आहत सुनहर दास दीदी को पड़ोसी आरोपी विद्याचरण एवं धनीराम भतपहरी द्वारा मिलकर मारपीट किया जा रहा है। तब प्रार्थी बाहर आकर देखा तो, आरोपी उसके पिताजी के ऊपर लोहे के दाव से जानलेवा हमला कर* रहे हैं, जिससे उसके पिताजी को गंभीर चोंटे आई हैं। घटना के पश्चात आहत सुनहर दास का चंदादेवी तिवारी हॉस्पिटल बलौदाबाजार में इलाज चल रहा है। कि रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी में अपराध क्र. 152/2025 धारा 109,3(5) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।


प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के 06 घंटे के भीतर प्रकरण में शामिल दोनों आरोपियों को हिरासत* में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा भ्रम भूत की बात पर हुए पुराने विवाद की बात को लेकर लोहे के दाव से जानलेवा हमला कर आहत को गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 10.11.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।


आरोपियों के नाम 

1. विद्याचरण भतपहरी उम्र 52 साल निवासी ग्राम जुनवानी थाना गिधपुरी

2. धनीराम भतपहरी निवासी ग्राम जुनवानी थाना गिधपुरी