प्रेस विज्ञप्ति

09-11-25/रविवार


*03 मण्डलों की मासिक बैठक  व विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की कार्यशाला में शामिल हुए विधायक अनुज*


*विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है-अनुज*


आज धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के 03 मंडलों धरसींवा, बंगोली व खरोरा मण्डल की मासिक बैठक में विधायक अनुज शर्मा सम्मिलित हुए। उक्त बैठक में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य व विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विषय में चर्चा की गई|

इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम केवल एक शब्द नहीं है – यह एक मंत्र है, एक ऊर्जा है, एक स्वप्न है और एक पवित्र संकल्प है। वंदे मातरम सिर्फ़ आज़ादी का गीत नहीं था—इसने करोड़ों भारतीयों के सामने एक स्‍वतंत्र भारत की एक तस्वीर भी पेश की यानी सुजलाम सुफलाम भारत का सपना।वंदे मातरम, स्वतंत्रता के शहीदों का गीत होने के साथ-साथ हमें उसी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए प्रेरित भी करता है। वही एस.आई.आर के विषय में कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान का उद्देश्य मृत मतदाताओं के नाम हटाना, स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सही करना और 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम जोड़ना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से छूट न जाए। बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म (ER) वितरित करेंगे, जिसमें पहले से भरी हुई जानकारी होगी।विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य हैं कि मतदाता सूची की शुद्धता जो मृत, प्रवासी या दोहरे पंजीकरण वाले मतदाताओं को हटाकर सूची को सटीक बनाना और निष्पक्षता सुनिश्चित करना हैं जो साफ एवं विश्वसनीय मतदाता सूची के माध्यम से निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना |

लोगों में चुनाव के प्रति विश्वास बढ़ाना जिससे मतदाताओं में यह विश्वास पैदा हो कि उनकी मतदाता सूची में उपस्थिति संरक्षित है। 

कार्यशाला में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा सहित मण्डल के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे|