जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस

दिनांक 19.11.2022


आरोपियों द्वारा थाना पलारी, कसडोल एवं सिटी कोतवाली क्षेत्र में लूट, चाकूबाजी एवं मारपीट की घटनाओं को दिया गया अंजाम* 

● *पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट, चाकूबाजी एवं मारपीट के 08 मामलों का किया गया खुलासा*

● *गिरफ्तार आरोपियों में यासुदास, प्रवीण भाट एवं ऋतुराज है मुख्य आरोपी, यह तीनों मारपीट, चाकूबाजी एवं लूटपाट की सभी 08 वारदातों में है शामिल*

● *आरोपियों द्वारा लोगों से रुपये पैसे लूट कर, चाकू मारकर कर दिया जाता था उन्हें गंभीर रूप से घायल*

● *आरोपी लूट करने के साथ ही चाकू से प्राण घातक वार कर गंभीर चोट पहुंचाते हुए मोटरसाइकिल से हो जाते थे तुरंत फरार*

● *आरोपियों द्वारा पेशेवर गिरोह की भांति चाकू की नोक पर लोगों को धमकाया जाता एवं ज्यादा पैसे की मांग करते हुए चाकू से कर दिया जाता था हमला*

● *आरोपियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई के सांथ गैंग हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है तथा सभी आरोपियों के विरुद्ध संगठित अपराध की धाराओं के तहत की जा रही है कार्यवाही*

● *आरोपियों से 02 नग चाकू, 04 नग मोबाइल, 01 मोटरसाइकिल एवं नगद ₹3720 किया गया बरामद*


दिनांक 13.11.2025 को *ग्राम रोहांसी- खपरी नाला, ग्राम घोटिया एवं कुसमी के मध्य मेन रोड में लघुशंका एवं अन्य कार्य के लिए रुकने के दौरान विभिन्न लोगों से आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल में आकर चाकू की नोक लूट की घटना को अंजाम देते हुए जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर चोट पहुंचाया* गया। कि रिपोर्ट पर थाना पलारी में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पताशाजी प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात *इन्हीं आरोपियों द्वारा दिनांक 15.11.2025 को ग्राम मगरचबा में भी एक ट्रक चालक के साथ भी मारपीट करते हुए उसे चाकू से गंभीर चोट पहुंचाया* गया। इन लूट, चाकूबाजी एवं मारपीट की गंभीर एवं सिलसिलेवार घटनाओं में *अज्ञात आरोपियों की पहचान करते हुए, उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में सिटी कोतवाली, पलारी एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम का निर्माण करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया* गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सर्वप्रथम समस्त घटनास्थल का सुक्ष्म निरीक्षण किया गया। साथ ही वारदात के समय घटनास्थल के आसपास मौजूद अन्य लोगों से भी आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। 


पुलिस की एक टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास मिलने वाले समस्त मार्गो में स्थित सीसीटीवी फुटेज का भी गहन अवलोकन किया गया, जिसके आधार पर *उपरोक्त घटनाओं को अंजाम देकर मोटरसाइकिल के माध्यम से फरार होने वाले 06 शातिर आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों की पहचान होते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, उनके मिलने के ठिकानों पर आकस्मिक दबिश देते हुए आरोपी याशुदास मानिकपुरी, प्रवीण भाट एवं अन्य को हिरासत* में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर सभी आरोपियों द्वारा *एक राय होकर उपरोक्त घटनाओं को कारित करने के अलावा थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोशमसरा, ग्राम खैरवारडीह ग्राम औराई-रोहांसी के मध्य तथा पलारी शराब दुकान के पास मारपीट कर, प्राणघातक चोंट पहुंचाना, लूट एवं चाकूबाजी की अन्य घटनाओं को अंजाम* देना स्वीकार किया गया। *आरोपियों से 02 नग चाकू, 04 नग मोबाइल, 01 मोटरसाइकिल एवं नगद ₹3720 बरामद किया गया है*। 


कुछ घटनाओं में आहत एवं प्रार्थीयों द्वारा भयवश पुलिस थानों में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी, जिनसे पुलिस द्वारा स्वयं संपर्क करने पर संबंधित आवेदकों द्वारा प्रथम सूचना पत्र दर्ज करवाया गया है। *इसके अतिरिक्त आरोपियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की जा रही है तथा इनकी गैंग हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। सांथ ही इन सभी आरोपियों के विरुद्ध संगठित अपराध की धाराओं के तहत कार्यवाही* की जा रही है। प्रकरणों में सभी आरोपियों को आज दिनांक 19.11.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। 


आरोपियों के नाम 

1. याशुदास मानिकपुरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम कोसमसरा थाना कसडोल 

2. प्रवीण भाट उम्र 18 साल निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली 

3. ऋतुराज यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली 

4. राहुल ध्रुव उम्र 19 साल निवासी गोडपारा वार्ड क्र. 17 महासमुंद थाना सिटी कोतवाली महासमुंद जिला महासमुंद 

5. कुलेश्वर धींवर उम्र 21 वर्ष निवासी गोडपारा वार्ड क्र. 17 महासमुंद थाना सिटी कोतवाली महासमुंद जिला महासमुंद

6. ऋषभ पैकरा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली