18 दिसंबर गुरु जयंती पर्व में सत के अंजोर विद्यार्थी पंथी पार्टी ग्राम मोहगांव (अमसेना) द्वारा पंथी नृत्य आयोजन की तैयारी जोरों पर

मोहगांव (पलारी)। ग्राम मोहगांव में सत के अंजोर विद्यार्थी पंथी पार्टी द्वारा पारंपरिक पंथी नृत्य कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों पर हैं। यह नृत्य न केवल क्षेत्रीय लोकसंस्कृति का प्रतीक है बल्कि समाज में एकता और सहयोग का संदेश भी देता है।


इस पार्टी की नींव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त पंथी नर्तक स्व. श्री देवदास बंजारे जी ने रखी थी, जिन्होंने अपनी कला से क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी प्रेरणा से आज की युवा पीढ़ी इस परंपरा को आगे बढ़ा रही है।


कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पार्टी के अध्यक्ष चंदकुमार काठले ने बताया कि पंथी नृत्य लगवाने के इच्छुक लोग उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। उनके साथ सचिव मनीष बंजारे और मैनेजर शिवप्रसाद टंडन भी इस आयोजन की तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

यह कार्यक्रम आगामी दिनों में ग्राम और आसपास के क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा पंथी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति देखने को मिलेगी।


कार्यक्रम हेतु संपर्क के लिए:


अध्यक्ष चंदकुमार काठले – 📞 9669834890


सचिव मनीष बंजारे – 📞 7879275061


मैनेजर शिवप्रसाद टंडन – 📞 7489822881