छत्तीसगढ़ में नवनिर्मित विधानसभा भवन का नाम यथावत ममतामयी मिनिमाता जी के नाम पर रखने की मांग को लेकर 25 नवंबर को राजधानी रायपुर में शांतिपूर्ण “झापन रैली (पैदल मार्च)” आयोजित की जाएगी। 

यह रैली सर्व 100गांव सतनामी समाज स्थापना एवं गुरुत्वारा धर्मसभा संसद के तत्वावधान में निकाली जा रही है।


कार्यक्रम के अनुसार रैली गुरुद्वारा लांभंडी से शुरू होकर घड़ी चौक स्थित कलेक्टर कार्यालय रायपुर तक पहुंचेगी। दोपहर 12 बजे प्रारंभ होने वाली इस रैली के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।


आयोजकों ने कहा कि


नवा रायपुर में स्थित छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित विधानसभा भवन का नाम पूर्व निर्धारित अनुसार ही रखा जाए।


प्रदेश की पहली महिला सांसद ममतामयी मिनिमाता जी के नाम पर भवन का नामकरण समाज की ऐतिहासिक धरोहर और छत्तीसगढ़ की अस्मिता से जुड़ा हुआ है।


100गांव सतनामी समाज स्थापना दिवस और गुरुत्वारा धर्मसभा संसद के 57 वर्षों की परंपरा के अनुरूप यह शांतिपूर्ण रैली सामाजिक समरसता और अधिकारों के संरक्षण का संदेश देगी।



सभा में समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि रैली में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे और पैदल मार्च के दौरान शांति, अनुशासन और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प लिया गया है।


कार्यक्रम का संचालन लखमूराम टंडन, रिझेन्द्र डहरिया आत्मा दास महेश्वरी, छविलाल बंजारे शत्रुहन बारले के नेतृत्व में किया जाएगा।