अजय ध्रुव ने मानवता का सन्देश देते हुये बिछड़े मादा हिरण को जंगल मे सुरक्षित छोड़ा 



2 नवम्बर 2025 -जोराडबरी  निवासी  ब्लॉक पलारी अंतर्गत सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग ब्लॉक अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद नगर पंचायत रोहाँसी द्वारा  धमनी जंगल अंतगर्त खेत मे आज सुबह 8:30 बजे खेती कार्य से खेत की ऒर गए थे तभी- मादा हिरण खेत मे बिछड़ गया था जिसे मानवता का सन्देश देते हुये अजय ध्रुव ने धमनी जंगल के घने जगल मे उनके माँ के पास सुरक्षित छोड़दिया!

हिरण को जंगल में छोड़कर मानवजाति का संदेश देना" एक कहानी या नैतिक शिक्षा की ओर इशारा करता है। यह इस बात पर जोर देता है कि हमें प्रकृति और जानवरों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में रहने देना चाहिए। यह संदेश कई कहानियों में देखा जा सकता है, जहाँ हिरण को एक मासूम और निर्दोष प्राणी के रूप में दर्शाया गया है जिसे मानवीय हस्तक्षेप से बचाया जाना चाहिए, और अंततः उसके प्राकृतिक घर यानी जंगल में ही उनके वापस छोड़ दिया जाना चाहिए। 

जानवरों का संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी हैँ

अजय ध्रुव +91 97547 01068