प्राथमिक कृषि सहकारी समिति उपार्जन केन्द्र गिधपुरी में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ धान खरीदी का शुभारंभ किसानों में उत्साह
बलौदाबाजार। सृजन भूमि छत्तीसगढ़ ।
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ 15 नवम्बर से पूरे प्रदेश में किया जा चुका है। इसी क्रम में तहसील पलारी अंतर्गत प्राथमिक कृषि सहकारी समिति उपार्जन केन्द्र गिधपुरी में मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना कर धान खरीदी की शुरुआत की गई।
उपार्जन केन्द्र के प्राधिकृत अधिकारी मनोहर वर्मा, प्रभारी प्रबंधक, पटवारी राधेश्याम बर्मन एवं ग्राम पंचायत गिधपुरी की सरपंच कौशलेश साहू, जनपद सदस्य जनार्दन वर्मा,उपसरपंच संतन गिरी, ग्रामीण अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने पारंपरिक रूप से तराजू एवं बाट की पूजा कर प्रथम किसान का धान तौलकर केंद्र का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ग्राम गिधपुरी के एक किसान ने पहले दिन का टोकन लिया था और उन्होंने कुल 40.60 क्विंटल धान केंद्र में बेचा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य एवं कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से प्रति क्विंटल 3100 रुपये और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से की जा रही खरीदी किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है।
किसान ने कहा की प्रशासन की व्यवस्थाओं की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि “इस वर्ष धान खरीदी केंद्रों में पारदर्शिता, त्वरित प्रक्रिया, समय पर भुगतान और किसानों के हित में बनाई गई नीतियों ने भरोसा बढ़ाया है। केंद्र में छाया, पेयजल, बैठने की व्यवस्था जैसी सुविधाओं के कारण किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। प्रशासनिक टीम भी लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखे हुए है।”
शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित - सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़ प्रधान संपादक पी. एल. कुर्रे, व मनोहर वर्मा (अधिकृत अधिकारी), राधेश्याम बर्मन (प्रभारी प्रबंधक), कौशलेश साहू(सरपंच),उपसरपंच संतनगिरी,केशव पटेल (जनपद सदस्य जनार्दन वर्मा, (कंप्यूटर ऑपरेटर, धर्मेन्द्र कुमार मंडले), ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र साहू, कोटवार दीपक दास मानिकपुरी, भानुप्रताप साहू, चंद्रशेखर कनौजे, गिधपुरी, जुनवानी, देवगांव, मलपुरी, मोहगांव के अनेक ग्रामीण तथा फड़ में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित रहे।
उपार्जन केंद्र में उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच खरीदी की शुरुआत होने से किसानों में राहत और भरोसा दोनों देखने को मिला।









0 टिप्पणियाँ