प्रेस विज्ञप्ति
02-11-25/ रविवार
*सेरीखेड़ी में साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा*
*समाज को संगठित कर उसे आगे बढ़ाने के लिए नई दिशा देने की जिम्मेदारी समाज के पदाधिकारियों की होनी चाहिए-अनुज*
आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम सेरीखेड़ी के कर्मा माता मंदिर प्रांगण में साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए| विधायक ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाया और उनके सफल कार्यकाल के लिए उन्हे शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर भक्त माता कर्मा की जयघोष के साथ विधायक अनुज ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है की समाज को नई दिशा देने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे। साहू समाज के लोगो का हर क्षेत्र में परस्पर सहभागिता है। समाज की एकजुटता और कर्मठता अनुकरणीय है। साहू समाज अपने आचरण और व्यवहार से सभी समाज के साथ मिलकर रहने वाला समाज है। यह साहू समाज की विशेषता और ताकत है। सभी समाज के साथ अच्छा और सद्भावनापूर्वक संबंध होता है। समाज को और अधिक संगठित कर उसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी समाज के पदाधिकारियों की होनी चाहिए। समाज के पदाधिकारी आपसी मतभेदों को भूलकर एकजुट हों और समाज के लिए काम करें| हम सभी को भक्त माता कर्मा के भक्ति और त्याग के जीवन से प्रेरणा लेने की चाहिए।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा,मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा , सरपंच कुमारी ढीढी, लक्ष्मी बघेल जनपद सदस्य प्रतिनिधि, लोकनाथ साहू , रामरतन ढीढी, साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी सहित समाज के वरिष्ठ गण मौजूद रहे।






0 टिप्पणियाँ