ग्राम पंचायत परसवानी में मितानिन सम्मान दिवस का भव्य आयोजन




ग्राम पंचायत परसवानी में आज 23 नवंबर को मितानिन सम्मान दिवस का आयोजन बड़े ही सम्मान और हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रमुख सरपंच मोहिनी बसंत चेलक ने की। उनके नेतृत्व में मितानिन, एम.टी., तथा विभाग की अन्य महिलाओं का सम्मान किया गया।


कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य, ग्राम विकास में मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनकी सेवा भावना की सराहना की गई। सरपंच मोहिनी बसंत चेलक ने कहा कि मितानिन ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की backbone हैं, जो हर परिस्थिति में गांव के लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहती हैं।


ग्राम के जनप्रतिनिधि, विभागीय कर्मचारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और अंत में सभी मितानिन बहनों को सम्मान पत्र एवं उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।