*पुलिस थाना पलारी*
दिनांक 25.11.2025
● *"समाधान सेल" में प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध रुप से शराब बिक्री करने वाले 03 आरोपी शराब कोचियों को किया गया गिरफ्तार*
● *"समाधान सेल" हेल्पलाइन नंबर की सहायता से अपराधिक कृत्यों में संलिप्त आरोपियों की घरपकड़ में मिल रही है, लगातार कामयाबी*
● *आरोपियों को ग्राम कोसमंदी टेंगना नाला के पास एवं ग्राम रसौटा पुलिया के पास मेनरोड में घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब के सांथ रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार*
● *दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों से ₹14,060 कीमत मूल्य का 22.96 बल्क लीटर देशी मसाला शराब किया गया जप्त*
● *आरोपियों से अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल भी किया गया जप्त*
● *किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना अथवा अपराधिक गतिविधि की जानकारी समाधान हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में करें प्रदान*
*पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु जिले में महत्वाकांक्षी योजना "समाधान सेल" प्रारंभ* किया गया है, जिसकी सहायता से किसी भी प्रकार की सूचना, शिकायत अथवा आपराधिक गतिविधि की *जानकारी "समाधान सेल" हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए प्रदान की जा सकती* है। "समाधान सेल" के माध्यम से आपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ में भी लगातार कामयाबी मिल रही है।
इसी तारतम्य में *आज दिनांक 25.11.2025 को "समाधान सेल" में प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना पलारी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम कोसमंदी टेंगना नाला के पास गातापार जाने वाले मार्ग एवं ग्राम रसौटा पुलिया के पास मेनरोड में घेराबंदी कर मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध रूप से बिक्री करने के लिए शराब ले जाते हुए 03 आरोपियों* को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शराब कोचियों से ₹14,060 कीमत मूल्य का 22.96 बल्क लीटर देशी मसाला शराब एवं अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल क्र. CG11 AW 6139 एवं CG04 PC 0529 जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना पलारी में धारा 34(2) आबकारी के तहत पृथक-पृथक दो प्रकरण पंजीबध्द कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. विजय बंजारे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कोसमंदी थाना पलारी
2. आकाश धृतलहरे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कोसमंदी थाना पलारी
3. हुमन लाल महिलांग उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम गातापार थाना पलारी





0 टिप्पणियाँ