ग्राम खोला के गरीब मजदूर कलाकार खेमराज कोसरिया ने भिलाई टाइम में दिया जबरदस्त इंटरव्यू

रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम खोला का नाम इन दिनों कला जगत में तेजी से उभर रहा है। गाँव के मेहनतकश परिवार से आने वाले युवा कलाकार खेमराज कोसरिया ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


खेमराज के पिता रामकुमार कोसरिया, जो एक साधारण मजदूर हैं, ने गरीबी के बावजूद अपने पुत्र को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के बावजूद उन्होंने कभी भी खेमराज के कला-साधना में रुकावट नहीं आने दी।


सीनियर कलाकारों को देखकर और सुनकर सीखने वाले खेमराज आज निरंतर अपनी गायिकी और मंचीय प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत रहे हैं। उनकी प्रतिभा ने न सिर्फ गाँव बल्कि पूरे समाज को गौरवान्वित किया है।


हाल ही में भिलाई टाइम को दिए गए उनके जबरदस्त इंटरव्यू ने सोशल मीडिया और स्थानीय कला जगत में खूब सराहना बटोरी है। इंटरव्यू में खेमराज ने अपने संघर्ष, प्रेरणा और आगे की योजनाओं को साझा किया, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया।


खेमराज कोसरिया की कहानी इस बात का प्रमाण है कि प्रतिभा के आगे आर्थिक तंगी कभी बाधा नहीं बन सकती। सही मार्गदर्शन, लगन और निरंतर अभ्यास से सफलता के रास्ते खुल जाते हैं।