खबर दिनांक 03/11/2025 का है
(थाना गिधपूरी
● *थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी अपचारी बालक को लिया गया हिरासत में*
● *पुरानी रंजीश पर से आरोपी अपचारी बालक द्वारा चाकू से प्राण घातक वार कर पहुंचाया गया गंभीर चोंट*
दिनांक 02.11 2025 को प्रार्थी प्रकाश जायसवाल निवासी ग्राम चरौदा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह सुआ नाचा कार्यक्रम देखकर लगभग 12:00 बजे घर वापस आ रहा था, कि इसी बीच *बोरिंग के पास इसके चाचा के पुत्र गुमान जायसवाल को आरोपी अपचारी बालक द्वारा अचानक चाकू से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के पश्चात आरोपी अपचारी बालक वहां से फरार* हो गया। आहत गुमान जायसवाल को गंभीर अवस्था में सर्वप्रथम पलारी, तत्पश्चात जिला अस्पताल बलौदाबाजार में इलाज कराने पश्चात, वर्तमान में चंदा देवी तिवारी अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया है।
कि रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी में अपराध क्रमांक 144/2025 धारा 109 बीएनएस, 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अपचारी बालक को हिरासत में लिया* गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पुरानी रंजिश पर से चाकू निकाल कर गुमान जायसवाल के ऊपर प्राण घातक वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर देना स्वीकार किया गया। *आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक चाकू जप्त किया गया है* तथा आरोपी अपचारी बालक के विरुद्ध आज दिनांक 03.11.2025 को विधिवत करवाई किया गया है।
आरोपी- अपचारी बालक





0 टिप्पणियाँ