दिनांक 05/11/2025


भगवान सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक पुर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब


पलारी में गूंजे “हर हर महादेव” के जयघोष, भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हुआ मंदिर परिसर


विकासखण्ड पलारी स्थित भगवान सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार को कार्तिक पुर्णिमा (कार्तिक पुन्नी) के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही भक्तगण मंदिर पहुंचकर भगवान सिद्धेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजन-अर्चना में लीन रहे। भक्तों ने अपने परिवार के सुख, समृद्धि और जीवन में मंगल कामना की।


सुबह से ही मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चारण और आरती की गूंज सुनाई दी। मंगल आरती के दौरान श्रद्धालु “हर हर महादेव” और “जय सिद्धेश्वर महादेव” के जयघोष में मग्न हो उठे। आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर इस पावन अवसर को और अधिक भक्तिमय बना दिया।


मंदिर समिति द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद, जलपान और दर्शन व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन लाभ प्राप्त हुआ।

 

कार्तिक पुर्णिमा पर मंदिर में अत्यंत मनमोहक दृश्य देखने को मिला। सुबह से रात तक निरंतर भक्तों का आना-जाना लगा रहा।”


भगवान सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की तरह इस वर्ष भी आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनोखा संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ देर शाम तक बनी रही।