ग्राम पंचायत संबलपुर में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

ग्राम पंचायत संबलपुर (ब्लॉक साजा) के अंतर्गत आने वाले गृह ग्राम रमपुरा में आज भारतीय संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों सहित जनप्रतिनिधियों ने संविधान की महत्ता को याद करते हुए राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।


कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत संबलपुर के सरपंच रेखराम सोनवानी ने की। उन्होंने संविधान निर्माताओं के योगदान को नमन करते हुए कहा कि भारतीय संविधान दुनिया का सबसे व्यापक और उत्कृष्ट संविधान है, जो प्रत्येक नागरिक को समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है।


कार्यक्रम में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


कार्यक्रम का समापन जय भीम, जय संविधान, जय भारत के घोष के साथ हुआ।