स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन


वटगन, 15 नवंबर – शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन के एनएसएस यूनिट द्वारा आज गोद ग्राम वटगन में स्वच्छता अभियान का जोरदार आयोजन किया गया। अभियान के तहत पंचायत भवन परिसर एवं आस-पास के मैदान की सफाई कर छात्रों और ग्रामीणों ने मिलकर स्वच्छता का संदेश दिया।


इस अभियान के दौरान एनएसएस स्वयंसेवक न केवल सफाई कार्य में जुटे रहे, बल्कि आसपास के ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नारे भी लगाए। “स्वच्छता अपनाएं, बीमारी भगाएं” जैसे नारे क्षेत्र में गूंजते रहे।


इस कार्यक्रम में एनएसएस यूनिट के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने कर्तव्य के प्रति जागरूकता दिखाई। महाविद्यालय प्रशासन ने भी इस प्रयास की सराहना की और ऐसे सामाजिक कार्यों में निरंतर भागीदारी के लिए उत्साहवर्धन किया।


इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के महत्व को समझाना और लोगों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण के लिए प्रेरित करना था। महाविद्यालय द्वारा किया गया यह प्रयास ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की दिशा में एक सराहनीय कदम है।