गबौद। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गबौद में शुक्रवार को बाल दिवस एवं एफएलएन मेला बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के पारंपरिक स्वागत से हुई, जिसमें पुष्पवर्षा और गुलाल लगाकर बच्चों का अभिनंदन किया गया। विद्यालय परिसर बच्चों की मुस्कान और रंग-बिरंगी गतिविधियों से दिनभर गूंजता रहा।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के प्रांताध्यक्ष विक्रम राय, ग्राम पंचायत गबौद के सरपंच श्री सुखदानी घृतलहरे, एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती रोहिणी नायक, संस्था प्रमुख श्री दानेश्वर साहू, साथ ही शिक्षिकाएं श्रीमती पूनम दर्रो, श्रीमती भवानी चंद्राकर, कौशिल्या सोनकेवरे, किरण घृतलहरे एवं भूमिका वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालक एवं जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता निभाई।


एफएलएन मेले में विद्यार्थियों ने साक्षरता एवं संख्यात्मक कौशल से जुड़े विभिन्न शिक्षण प्रदर्शनों, गतिविधियों और खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता की सराहना की।


कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई और सामूहिक न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिसका प्रायोजन विक्रम राय द्वारा किया गया। बाल दिवस का यह आयोजन बच्चों के लिए यादगार पलों से भरा रहा, वहीं अभिभावकों और शिक्षकों को भी बच्चों की प्रगति देखने का अवसर मिला।