खबर दिनांक 03/11/2025 का है
● *आरोपी वृध्द महिला को गंभीर रूप से घायल कर उसके द्वारा पहने गए चांदी के लच्छा को लूट कर हो गया था फरार*
दिनांक 29.09.2025 को प्रार्थी सौरभ कुमार साहू निवासी ग्राम छेरकापुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि खेत से काम करने के पश्चात *दोपहर करीबन 03:30 बजे उसके माता-पिता जब घर वापस आए तो देखे, कि प्रार्थी की दादी श्रीमती गीता साहू कमरे में खून से लथपथ पड़ी थी, जिसे पूछने पर उनके द्वारा बताया गया की नाई घर में आया था। नाई द्वारा उसके गला को दबाते हुए धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से उस पर वार कर उसे घायल कर दिया तथा पैर में पहने दो नग चांदी के लच्छा को लूट कर ले गया*। कि रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 362/2025 धारा 333,309(4),109 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में आहत गीता साहू का लिए गए बयान के आधार पर आरोपी घनश्याम सेन को हिरासत में लिया* गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा लूट करने की नीयत से प्रार्थी की दादी के ऊपर उस्तरा/चाकू से घातक वारकर उसे गंभीर रूप से घायल करने एवं उसके द्वारा पहने गए चांदी के लच्छा को लूटकर भाग जाना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी से घटना में प्रयुक्त उस्तरा/चाकू को जप्त किया गया है तथा आरोपी को आज दिनांक 03.11.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- घनश्याम सेन उम्र 40 साल निवासी ग्राम बलौदी वर्तमान निवासी ग्राम छेरकापुर थाना पलारी
.jpg)




0 टिप्पणियाँ