तेलासी में संविधान दिवस पर सहकारी समिति में प्रस्तावना का वाचन

तेलासी।  आज ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित तेलासी (पंजीयन क्रमांक 1533) में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत भारतीय संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में संस्था के प्राधिकृत अधिकारी, कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कृषक बंधुओं ने सहभागिता की। सभी ने एक साथ भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान के प्रति सम्मान, एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प लिया।


संविधान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक कर्तव्यों, अधिकारों और सहकार भावना को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।