*थाना गिधपुरी*

दिनांक 03.12.2025 


● *ग्राम गैतरा में धान की चोरी करने वाले आरोपी को रिपोर्ट के 06 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार*

● *आरोपी द्वारा ₹35,000 कीमत मूल्य का कुल 25 कट्ठा धान किया गया था चोरी*

● *पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का कुल 47.160 किलोग्राम धान किया गया बरामद* 


प्रार्थी दुर्गेश साहू निवासी ग्राम गैतरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि हार्वेस्टर में कटाई करने के बाद अपने खेत के धान को गुडी चौक में रखा था एवं उसकी सुरक्षा के लिए दिनांक 01.12.2025 को अपने परिवारजनों के साथ वहीं पर सो गया था। कि *दिनांक 01.-02.12.2025 की दरम्यानी रात लगभग 03:00 बजे देखा कि आरोपी मनीराम साहू, प्रार्थी के एक कट्ठा धान को चोरी कर सिर में रखकर ले जा रहा था, जिसे चिल्लाने पर वह तुरंत भाग गया। तत्पश्चात प्रार्थी द्वारा धान को गिनती कर देखा गया तो ₹35,000 कीमत मूल्य का 25 कट्टा धान आरोपी मनीराम द्वारा चोरी कर लिया* गया था। कि रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी में अपराध क्रमांक 165/2025 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


कि प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मनीराम साहू को हिरासत में लिया* गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा गुडी चौक भवन के पास रखे प्रार्थी एवं उसके परिवारजनों के धान को चोरी करना एवं उक्त धान को तलाब के पास किनारे में छुपा कर रखना बताया गया। कि प्रकरण में आरोपी से चोरी का कुल 47.160 किलोग्राम धान जप्त किया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समस्त प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। 


आरोपी- मनीराम साहू उम्र 55 साल निवासी ग्राम गैतरा थाना गिधपुरी