समाचार 


*ज़िला स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के 193 युवाओं ने दिखाई प्रतिभा*






*विजेताओं को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने का मिलेगा मौक़ा* 


बलौदाबाज़ार, 16 दिसंबर 2025/ज़िला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित योग भवन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग  द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव  2025-26 का आयोजन किया गया। पूरे जिले से लगभग 193 युवाओं ने विभिन्न विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया  और यहाँ से चयनित युवा अब राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे।

युवा उत्सव का शुभारंभ भारत  स्काउट एवं गइड  के राज्य उपाध्यक्ष विजय केसरवानी ने किया।


खेल अधिकारी प्रीति बंछोर ने जानकारी दी कि जिले के विकासखंडों से पंजीकृत युवाओं ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लिया। युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ संस्कृति से संबंधित नृत्य संगीत के साथ विज्ञान विकास को प्रदर्शित किया गया। लोकनृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, लोकगीत, वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार, एकांकी नाटक, पारंपरिक वेशभूषा एवं रॉकबैंड विधाओं में जिले के युवाओं ने प्रदर्शन किया।  सामूहिक लोकनृत्य में तामेश्वरी एवं साथी ने प्रथम स्थान, सुआ नृत्य में कही देबे संदेश समिति पलारी ने प्रथम स्थान, लोकगीत में हितेश वैष्णव समूह ने प्रथम स्थान एवं सरगम म्यूज़िक ने द्वितीय स्थान, वाद-विवाद में दीपक कुमार तिवारी ने प्रथम एवं श्रद्धा त्रिपाठी, कहानी लेखन में श्रेया मिश्रा ने प्रथम एवं पुष्पांजली देवांगन द्वितीय स्थान, चित्रकला में सौम्या देवांगन ने प्रथम एवं योगेश निर्मलकर ने द्वितीय स्थान, कविता लेखन में चंदन निर्मलकर ने प्रथम स्थान एवं गोदावरी साहू ने द्वितीय स्थान, नवाचार में गुरूकुल स्कूल बलौदाबाजार के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान, एकांकी नाटक में शा. हाई स्कूल चरौदा के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान, पारंपरिक वेशभूषा में सोनल वर्मा ने प्रथम स्थान एवं नसरीन मिश्रा ने द्वितीय स्थान व रॉकबैंड में अंबुजा विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान एवं स्वर एस.ओ.सी. ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा।


  प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किए युवाओं को डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर  ने पुरस्कृत किया। इस अवसर  वंदना तिवारी, शिव कुमार बांधे, ईश्वर लाल साहू,  हरबंश निषाद, शमनी सिंह ठाकुर, श्चन्द्रप्रभा ध्रुव, अनुराधा श्रीवास्तव,  आमिर हैदर, श्री योगेश थोराट,  सी.आर. साहू,  अरूण कुमार साहू एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।