पलारी ब्लॉक के अंतर्गत ओड़ान में 305 बोरी अवैध धान जब्त,तेलासी में एक गोदाम सील

बलौदाबाजार - कलेक्टर दीपक सोनी के. निर्देशानुसार एसडीएम पलारी दीपक निकुंज के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा अवैध धान पर जांच एवं कार्यवाही की जा रही है । इसी कडी में पलारी तहसील के ग्राम ओड़ान में 305 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ओड़ान में दिनेश चंद्राकर के धान गोदाम में टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उनके गोदाम में 305 बोरी अवैध रूप से डंप किए गए धान को जब्ती बनाकर एवं सील कर कोटवार के सुपुर्द में दिया गया।  ग्राम तेलासी में बंधु हॉलर मिल मे दीनबंधु सोनवानी के द्वारा अवैध धान संग्रहण किये जाने के कारण गोदाम सील किया गया। इसके साथ ही  ग्राम भवानीपुर में ट्रेडर्स चुन्नीलाल साहू  के यहां घोषित स्टॉक से अधिक धान पाए जाने पर 46 बोरा धान को जप्त किया गया।


इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पलारी, खाद्य विभाग एवं मंडी के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।