*जिला बलौदाबाजार-भाटापारा*

दिनांक 12.12.2025


कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। *पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलौदाबाजार में भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के त्वरित निदान हेतु एक विशेष 'हेल्प डेस्क' स्थापित किया गया है।* यह हेल्प डेस्क दिनांक 12.12.2025 से 14.12.2025 तक कार्यशील होगा, जहाँ अभ्यर्थियों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। 


*इस हेल्प डेस्क के प्रभारी अधिकारी श्री राजेश श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय होंगे, जिनके नेतृत्व में पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में गठित टीम द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क को दो पालियों में विभाजित किया गया है।* पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार, यह व्यवस्था अभ्यर्थियों की परेशानी को कम करने, भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने एवं किसी भी प्रकार की गलतफहमी दूर करने हेतु विशेष रूप से शुरू की गई है। सभी अभ्यर्थियों से अपील है कि वे अफवाहों से बचें एवं निर्धारित तिथियों और समय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलौदाबाजार स्थित हेल्प डेस्क में उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करें।


*हेल्प डेस्क हेतु नामित अधिकारी कर्मचारियों के नाम* 

1. श्री राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बलौदाबाजार 99933 97859 

2. अश्वनी विशाल सहायक उप निरीक्षक (एम) स्थापना शाखा प्रभारी 97542 33913 

3. आरक्षक क्रमांक 793 कृष्णकांत सिंह पैकरा 96171 07144