गिधपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जुनवानी (भ) में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के पास सड़क से गुजरते समय एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और पलटते हुए खेत में जा गिरा। खेत में पहले से पड़े धान के भूसे के संपर्क में आने से ट्रैक्टर के इंजन से डीज़ल लीक हो गया, जिससे अचानक आग लग गई।

आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरा ट्रैक्टर आग की चपेट में आ गया और जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय ट्रैक्टर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचा ली। इस दुर्घटना में चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रैक्टर पूरी तरह जल चुका था। बाद में मामले की जानकारी गिधपुरी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और आवश्यक पंचनामा कार्यवाही की।

इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क किनारे सुरक्षा उपाय बढ़ाने तथा ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है। सौभाग्यवश इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रैक्टर मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।