पलारी
पलारी ब्लाक अंतर्गत लच्छनपुर ठेलकी में आज शाम करीब 4 बजे तालाब के पास वह भयावह मंजर सामने आया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर नियंत्रण से बाहर और असावधानी से चल रहे ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कोनारी निवासी दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और घायल को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद कुछ समय तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक तालाब के पास का यह मार्ग पहले से ही संवेदनशील माना जाता है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच जारी थी और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही थी।






0 टिप्पणियाँ