*थाना पलारी*
दिनांक 19.12.2025
● *ग्राम सर्रा में मोटरसाइकिल के माध्यम से लूट की घटना करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार*
● *पुलिस टीम द्वारा पतासाजी करते हुए आरोपी को जिला धुले महाराष्ट्र से लिया गया हिरासत में*
● *आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर, महिला के गले से सोने की चैन लूट कर हो गए थे फरार*
● *आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल में आकर झपट्टा मारकर वृद्ध महिला के गले से सोने की चैन लिया गया था लूट*
● *आरोपी को गिरफ्तार कर उससे लूट का ₹90,000 कीमत मूल्य का सोने का चैन बरामद करने में मिली सफलता*
● *मामले में एक अन्य आरोपी है फरार, जिसकी सरगर्मी से की जा रही है पता तलाश*
प्रार्थी शिवकुमार वर्मा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम सर्रा में दिनांक 15.11.2025 को दोपहर 03:30 बजे उसकी मां घर के सामने चौरा में धूप सेक रही थी, उसी समय *दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बस्ती तरफ से मोटरसाइकिल में आकर प्रार्थी के मां के गले में पहने ₹90,000 कीमत मूल्य का सोने की चैन को झपट्टा मारकर, लूटकर मोटरसाइकिल से ग्राम गोड़ा की तरफ भाग गए*। महिला के चिल्लाने पर गांव वालों द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया, जिसमें *आरोपी अपने मोटरसाइकिल क्र. MH 18 CJ 1976 को ग्राम गोड़ा के पास खेत में छोड़कर भाग गए*। कि रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 471/2025 धारा 304(1),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा महिला की गले से सोने की चैन छीनकर भागने वाले आरोपियों के संबंध में पता तलाश प्रारंभ किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के डिटेल के माध्यम से मोटरसाइकिल मालिक के संबंध में पता तलाश किया* गया। मोटरसाइकिल डिटेल के आधार पर पुलिस द्वारा उसके मालिक से पूछताछ किया गया, जिसमें पता चला कि उसके चचेरे भाई *आरोपी रमेश पाटिल द्वारा मोटरसाइकिल को चलाने के लिए मांगा गया था, जिसे उसके द्वारा बिना बताए सूरत ले जाया गया था तथा इसी दौरान लूट की घटना उसके द्वारा कारित किया जाना पता चला*।
कि सूचना पर आरोपी के संबंध में पतासाजी करते हुए *पुलिस टीम द्वारा आरोपी को जिला धुले महाराष्ट्र से हिरासत में लिया गया*, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर महिला के गले से सोने का चैन लूटना स्वीकार किया गया। *कि प्रकरण में आरोपी से घटना में लूटा गया ₹90,000 कीमत मूल्य का सोने की चैन बरामद किया* गया है तथा आरोपी को आज दिनांक 19.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।
आरोपी- रमेश पाटिल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम लोहागड, लोहाखेडी थाना धुले जिला धुले महाराष्ट्र, वर्तमान निवासी मकान नंबर 18 अमृत लगी सोसायटी गणपति मोहल्ला अपोजिट हरीनगर 02 उघना थाना उधना






0 टिप्पणियाँ