नीलकमल,पलारी
सर्व समाज एकता सतनाम संदेश पद यात्रा समाजिक नेता बेदराम मनहरे जनपद अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे के नेतृत्व में सर्व समाज द्वारा सतनाम संदेश यात्रा खरोरा सतनाम गुरु द्वारा से गिरौदपुरी धाम निकाली गई है । यात्रा 1 दिसंबर से निकाली गई है आज 4 दिसम्बर को गिरौदपुरी पहुंच गिरौदपुरी गुरु गद्दी मे सर्व समाज द्वारा मानव मानव एक समान का संदेश देते हुए सभी गुरु गद्दी का भव्य एक साथ महाआरती कर गुरु गद्दी मे मत्था टेक आशीर्वाद लेकर यात्रा का समापन करेंगे.
सर्व समाज एकता सतनाम संदेश पदयात्रा सर्व समाज के सामाजिक नेता बेदराम मनहरे तिल्दा जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे जी के साथ मे मुख्य रुप से नीलकमल आजद राहुल चंद्राकर, मिथलेश साहू, विनीत पाण्डेय, भूपेश साहू, राजू शर्मा लोचन धुर्व, विकास गायकवाड़, देवव्रत नायक तुलाराम साहू, लक्ष्मण वर्मा, विक्की साहू,सत्या माण्डले, राहुल डहरिया, सुरेश बंजारे, रितेश साहू, पूर्णनेंद्र नायक,सुशील बंजारे अंकित वर्मा सागर पटेल, कुणाल चंद्राकर, के साथ भारी संख्या सतनामी समाज व सर्व समाज पद यात्रा मे निकले हुए है. पद यात्रियों का जगह जगह पुरे बलौदाबाजार जिले गिरौदपुरी धाम तक सतनामी समाज व सर्व समाज का हुजूम निकल पड़ा है
विगत दो साल के बाद बलौदाबाजार घटना के बाद आज सतनामी समाज व सर्व समाज के साथ समाजिक राजनीतीक हलचल को न ए सिरे से जगाया है,खरोरा से लेकर गिरौदपुरी धाम तक सतनामी समाज व सर्व समाज का भीड़ उमड़ पड़ी फूल बरसे जय सतनाम सर्व समाज एकता भाई चारे का नारे गूंजे,सर्व समाज का जश्न सड़क पर उतर आया है. पद यात्रा मे जिस तरह से भीड़ उमड़ी है उसे लेकर पुरे बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ मे खास चर्चा है .बलौदाबाजार जिले मे ऐसा जन सैलाब सर्व समाज का कभी नही देखा गया. पद यात्रियों का सुरक्षा पुलिस प्रसाशन के साथ सतनामी समाज व सर्व समाज का युवाओं ने संभाले हुए वही आज 4 दिसंबर को गिरौदपुरी धाम मे पचास हजार की संख्या मे बड़ी मात्र मे सर्व समाज का पधाधिकारी पहुंच कर गुरु गद्दी का महाआरती कर मत्था टेकेगा,इस दौरान
संडी बंगला पलारी बलौदाबाजार लवन कसडोल मे सतनामी समाज व सर्व समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या मे सतनामी समाज व सर्व समाज स्वागत करते हुए पदयात्रा मे शामिल हो रहा है
इससे पुरे क्षेत्र मे मानव मानव एक समान का नारा गुंज ने
क्षेत्र सतनाम भक्तिमय हो गया





0 टिप्पणियाँ