यातायात शाखा बलौदाबाजार*
दिनांक 09.01.2026
● *"त्रिनयन शिकायत हेल्प लाइन" की सहायता से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करने में मिल रही है, लगातार कामयाबी*
● *मोडिफाइ साइलेंसर का उपयोग करने वाले 03 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर ₹5000-5000 समन शुल्क किया गया वसूल*
● *वाहन चालकों द्वारा अपने बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर को उपयोग कर बलौदाबाजार में तेज एवं फायर की आवाज कर, किया जा रहा था यातायात नियमों का उल्लंघन*
● *किसी भी प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन संबंधी शिकायत एवं सूचना " त्रिनयन शिकायत हेल्प लाइन" नंबर 94792 26641 में करें प्रदान*
*पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की पहचान कर, उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु जिले में महत्वाकांक्षी योजना "त्रिनयन शिकायत हेल्प लाइन" प्रारंभ* किया गया है, जिसकी सहायता से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की *सूचना एवं जानकारी "त्रिनयन शिकायत हेल्प लाइन" नंबर 94792 26641 में व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए प्रदान की जा सकती* है। "त्रिनयन शिकायत हेल्प लाइन" के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की पहचान कर, उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में भी लगातार कामयाबी मिल रही है।
इसी तारतम्य में *आज दिनांक 09.01.2026 को "त्रिनयन शिकायत हेल्प लाइन" में प्राप्त सूचना के आधार पर यातायात शाखा बलौदाबाजार की पुलिस टीम द्वारा बलौदाबाजार नगर में मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर तेज एवं कर्कश बैकफायर की आवाज करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन कर बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वाले 03 वाहन चालकों को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा बुलेट वाहन मालिकों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर ₹5000-5000 सम्मन शुल्क वसूल* किया गया है। साथ ही कार्यवाही में पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल में लगे मॉडिफाई साइलेंसर को भी निकलवाया गया।
वाहन का विवरण
1. बुलेट मोटरसाइकिल क्र. CG04 MS 3481- भानु प्रताप वर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी रायपुर
2. बुलेट मोटरसाइकिल क्र. CG10 AT 8542- शिवलाल ध्रुव उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम रमदैया चौकी करहीबाजार
3. बुलेट मोटरसाइकिल क्र. CG22 D 0516- तौसिक अली उम्र 30 वर्ष निवासी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली






0 टिप्पणियाँ