*थाना पलारी*
दिनांक 13.01.2026
● *हायर सेकेंडरी स्कूल गोडा में चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार*
● *थाना पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के 12 घंटे के भीतर आरोपी को लिया गया हिरासत में*
● *आरोपी द्वारा स्कूल में लगे लोहे के गेट को धारदार आरी से काटते हुए कर लिया गया था चोरी*
● *आरोपी से चोरी का ₹8000 कीमत मूल्य का लगभग 80 किलो लोहा किया गया बरामद*
प्रार्थी दिनांक 12.01.2026 को प्रार्थी जागेश्वर प्रसाद धीवर निवासी ग्राम गोड़ा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *दिनांक 11-12.01.2026 के दरमियान हायर सेकेंडरी स्कूल गोडा में लगे लोहे के गेट लगभग 80 किलो कीमती ₹8000 को कोई अज्ञात चोर द्वारा धारदार आरी से काटकर चोरी कर* ले गया है। की रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 17/2026 धारा 3031) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण, स्कूल के आसपास निवासरत ग्रामीणों एवं मुखबिर सूचना पर आरोपी लोकेश नवरंगे को हिरासत* में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा धारदार आरी से स्कूल के लोहे के गेट को काटकर चोरी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया गेट का लोहा शत प्रतिशत बरामद किया गया है। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 13.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- लोकेश नवरंगे उम्र 25 साल निवासी ग्राम गोड़ा थाना पलारी






0 टिप्पणियाँ