ग्राम कोहरौद में महान संत, समाज सुधारक एवं सतनाम पंथ के प्रवर्तक सतगुरु घासीदास बाबा की जयंती के पावन अवसर पर 21 जनवरी से 23 जनवरी तक तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।
लवन (बलौदाबाजार-भाटापारा)। - ग्राम कोहरौद में महान संत, समाज सुधारक एवं सतनाम पंथ के प्रवर्तक सतगुरु घासीदास बाबा की जयंती के पावन अवसर पर 21 जनवरी से 23 जनवरी तक तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन को लेकर ग्राम कोहरौद सहित आसपास के क्षेत्रों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल व्याप्त है। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और गांव को आकर्षक रूप से सजाया गया है।
मेले के दौरान सतनाम पंथ से जुड़े विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें भजन-कीर्तन, सत्संग, प्रवचन एवं बाबा के विचारों पर आधारित कार्यक्रम प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सहभागिता के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सतनाम पंथ के अनुयायी पारंपरिक वेशभूषा में बाबा के जयकारों के साथ नगर भ्रमण करेंगे। शोभायात्रा धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देगी।
तीन दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी विशेष आकर्षण रहेगा। स्थानीय एवं बाहर से आमंत्रित कलाकारों द्वारा लोकनृत्य, लोकगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जो छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति को मंच प्रदान करेंगे। इसके अलावा मेले में बच्चों एवं युवाओं के लिए मनोरंजन के साधन, अस्थायी दुकानें तथा पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
आयोजन समिति ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। पेयजल, प्रकाश, प्राथमिक चिकित्सा, पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्वच्छता बनाए रखने के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। समिति का कहना है कि यह मेला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सद्भाव एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का महत्वपूर्ण अवसर भी है।






0 टिप्पणियाँ