*थाना पलारी*
दिनांक 11.01.2206
● *ग्राम रसौटा में एक युवक की हत्या करने वाले आरोपी समीर साय को किया गया गिरफ्तार*
● *आरोपी द्वारा मारपीट कर धक्का देकर जमीन में मृतक को गिरा दिया गया, जिससे मृतक को आई सिर में गंभीर चोंट*
● *संपूर्ण प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज से घटना एवं आरोपी के संबंध में हुई पहचान*
● *सिर में गंभीर चोट लगने से, लगातार इलाज करवाते हुए, रायपुर गुढ़ियारी में रिश्तेदार के घर हो गई मृतक की मृत्यु*
● *मर्ग जांच, परिस्थितिजन्य साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकरण में अपराध पंजीबध्द करते हुए आरोपी को किया गया गिरफ्तार*
दिनांक 09.01.2026 को प्रार्थिया श्रीमती किरण गहिरवारे निवासी ग्राम रसौटा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *दिनांक 29.12.2025 की रात्रि इसका पुत्र करन गहिरवारे गांव में एक कार्यक्रम को देखने के लिए जाते समय बस्ती में दुकान के सामने गिर गया, जिससे उसे सिर में गंभीर चोंटे आई। तत्पश्चात करन को इलाज हेतु पलारी, बलौदाबाजार एवं डीके अस्पताल रायपुर में भर्ती कराकर इलाज करवाया गया। तत्पश्चात दिनांक 09.01.2026 को रायपुर गुढ़ियारी में रिश्तेदार के घर में उसकी मृत्यु* हो गई। उसके बाद मृतक करन के शव को ग्राम रसौटा लाया गया। कि रिपोर्ट पर थाना पलारी में मार्ग क्र. 03/2026 पंजीबध्द कर जांच कार्यवाही में लिया गया। *गांव वापस आने मृतक के परिजनों को आरोपी एवं मृतक के मध्य झूमाझटकी होने के संबंध में जानकारी मिली।*
प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा मर्ग जांच कार्यवाही प्रारंभ किया गया तथा घटना दिनांक को घटनास्थल के आसपास मौजूद ग्रामीणों, गवाहों एवं मृतक के परिजनों से विस्तृत पूछताछ किया गया, साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का भी गहन अवलोकन* किया गया, जिसमें यह पाया गया कि *मृतक के साथ घटना दिनांक 29.12.2025 के रात्रि 09:30 बजे लगभग आरोपी समीर साय द्वारा गांव में बस्ती में दुकान के सामने झूमाझटकी एवं मारपीट किया गया है तथा उसके द्वारा धक्का देकर मृतक को जमीन पर गिरा दिया गया, जिससे मृतक के सिर के पीछे गंभीर चोंट* आया। इसी चोंट के कारण मृतक की मृत्यु हो गई, जिस पर प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 13/2026 धारा 103(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को आज दिनांक 11.01.2026 को विधिवत गिफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- समीर साय उम्र 35 साल निवासी ग्राम रसौटा थाना पलारी
मृतक - करन गहिरवारे पिता बिसेलाल उम्र 27 साल निवासी ग्राम रसौटा थाना पलारी






0 टिप्पणियाँ