सोमनापुर नया के व्याख्याता श्री महेंद्र कुमार कंठले को मास्टर ट्रेनर श्री बसंत कुमार डोरे द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए
विकासखंड पंडरिया जिला कबीरधाम छ.ग.में शासन के आदेशानुसार विकास खंड स्तरीय हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी स्कूल के व्याख्याता का ब्लू प्रिंट प्रश्न पत्र निर्माण प्रशिक्षण के भी समापन के अवसर पर हाई स्कूल सोमनापुर नया के व्याख्याता श्री महेंद्र कुमार कंठले को मास्टर ट्रेनर श्री बसंत कुमार डोरे द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर श्री मनोज आदित्य सर, मास्टर ट्रेनर श्री अजय यादव, श्री चंद्र प्रकाश डाहिरे श्री नरेश बौद्ध श्री मति कीर्ति बिरको मैडम की उपस्थिति में दिया गया इस अवसर पर व्याख्याता श्री गया राम सिंगरौल, श्री रामनारायण बंजारे श्री जनक राम गोयल श्री रमेश पोर्ते श्री आगर दास मिराज श्री जितेन्द्र रत्नाकर मनोज कुमार श्याम श्री शिवा नन्द गिरी श्री तुलस चंद्राकर श्री राकेश जायसवाल श्री मति नंदिनी सिंह राज श्री मति एक्का मैडम, पटेल मैडम , श्री राम भजन पटेल, श्री महेंद्र गिरी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में व्याख्याता उपस्थित हुए जिसमें गणित और रसायन विज्ञान विषय पर ब्लू प्रिंट प्रश्न पत्र निर्माण प्रशिक्षण शांति पूर्वक संपन्न हुआ ।






0 टिप्पणियाँ