डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर को भाजपा किसान मोर्चा में दुर्ग संभाग की कमान
जांजगीर-चांपा/सक्ती जिले के निवासी डॉ. चंद्राकर संगठन में सक्रिय भूमिका और किसान मुद्दों पर मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं। छात्र राजनीति से अपनी पहचान बनाने वाले डॉ. चंद्राकर झीरम घाटी नक्सली हमले में घायल भी हुए थे। पार्टी ने उनके अनुभव और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रदेश संगठन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दुर्ग संभाग में उनके साथ रवि शर्मा को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। दोनों मिलकर संगठनात्मक गतिविधियों, सदस्यता अभियान और किसान हितों से जुड़े कार्यक्रमों को गति देंगे।
डॉ. चंद्राकर दुर्ग संभाग के सातों जिलों—कवर्धा, राजनांदगांव, बालोद, खैरागढ़-छुईखदान, मोहला-मानपुर, भिलाई और दुर्ग—का दौरा कर किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय में काम करेंगे। प्रदेश नेतृत्व को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में किसान मोर्चा को नई ऊर्जा मिलेगी और केंद्र व राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी ढंग से पहुंचेंगी।







0 टिप्पणियाँ