कसडोल। बार-छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम अंतर्गत बारनवापारा परियोजना मंडल के रवान परिक्षेत्र में वनों की अवैध कटाई चरम पर है। लोगों के अनुसार सब कुछ हो रहा है यहां के रेंजर हिरऊ राम पैंकरा के लापरवाही से ग्रामीण सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में अलग-अलग वन कक्षों में बीते दो तीन वर्षों के भीतर प्लांटेशन के नाम पर भी निगम के लाखों रुपए पानी की तरह बहाया गया जहां से पेड़ पौधे का विकास तो नहीं हुआ बल्कि यहां के भ्रष्टाचारी चोर रेंजर और उनके चहेते अधिकारी कर्मचारियों का आर्थिक विकास जरुर हुआ है बताया जाता है कि यहां के रेंजर हिरऊ राम पैंकरा छत्तीसगढ़ राज्य के वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैंकरा के साथ अपनी मधुर संबंध होने का धौंस दिखाता है और उनके प्रभाव से मनमर्जी कार्य कर रहा है अपने अधिनस्थ छोटे कर्मचारियों को प्रताड़ित कर वे स्वयं को शेर समझने लगा है वे अपने करतूत को दबाने के लिए लाखों रुपए खर्च करने में भी पीछे नहीं हटते हैं अपनी नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कुछ ग्रामीण बताते की बारनवापारा परियोजना मंडल के वनों के बहुमुल्य सागौन लकड़ी अवैध रुप से कटाई करवा कर बेचने से लेकर कोडार काष्ठागार में प्रभार के दौरान वे कोडार डीपो के लाट नं.887 के लकड़ी को डबल लाट बनाकर निलाम कर बेचा गया अब पता नहीं डबल लाट बनवाकर लकड़ी की पूर्ति कहां से किया गया होगा निश्चित ही निगम के वनो की सागौन की अवैध कटाई की लड़कियों को कटवा कर पूर्ति किया गया था जिसकी जांच को उनके चहेते निगम के बड़े अधिकारियों ने लक्ष्मी जी की कृपा से लिपापोती जरुर कर दिया गया है लेकिन फाइल खुलने पर बड़े राज से पर्दा उठ सकता है और इससे एक ना एक दिन पर्दा जरूर उठेगा। निगम के बड़गांव वन कक्ष 97 में भी नीलगिरी प्लांटेशन एवं वन कक्ष 98 सागौन प्लांटेशन में भी जमकर अनियमितता किया गया है जिससे यहां निलगिरी व सागौन प्लांटेशन में निगम को वर्षों बाद भी एक लट्ठा भी उत्पादन के रूप में लाभ नहीं मिल पाया है जल्द ही इसके जांच के लिए निगम मुख्यालय में शिकायत किया जाएगा जिससे दूध का दूध पानी का पानी होगी और निगम को चूना लगाने वाले जिम्मेदार दोषी अधिकारी कर्मचारियों की पोल खुलेगी। लोग बताते हैं कि एक वन कक्ष में तो कुप कटाई के लिए मार्किंग किए गए पेड़ों को ना कटवाकर अपने मनपसंद इमारती लकड़ियों को कटवा कर निर्धारित घन मीटर की लकड़ी पूर्ति किया गया है जो अवैध कटाई के श्रेणी में आता है अगर मार्किंग किए गए वृक्षों को नहीं काटा गया है तो निर्धारित लक्ष्य को कैसे पूरा किया गया निश्चित ही अवैध रूप से मनमर्जी ढंग से जंगलों से लड़कियों को काटा गया और पूर्ति किया गया होगा और सागौन लकड़ी की हेर फेर भी किया गया होगा इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। कुछ ग्रामीण बताते हैं कि ये अधिकारी फर्जी मास्टर रोल बनाकर भी निगम को चूना लगाने में पीछे नहीं हटता है मजदूरों के नाम से बैंक खाता और एटीएम बनवाकर अपने पास में रख लेता है आर भारी भरकम फर्जी मास्टर रोल बनाकर निगम की धनराशि को गबन करने की साज़िश रच राशि आहरण कर पैसे को स्वयं निकाल कर रख लेता था और कुछ ही पैसे मजदूरों को देकर उन्हें हमेशा काम देने के नाम पर चोरी चमारी करता था लोग बताते हैं कि उनके द्वारा एक जगह चॉइस सेंटर भी खोला गया था जहां सिर्फ मजदूरों की खाता खोला जाता था जहां मजदूरों के नाम से पैसा निकाल कर निगम के धनराशि की हेर फेर भी किया करता जहां से उन्होने लाखों रुपए की वित्तीय अनियमितताऐं किया गया है।
कुछ सूत्र बताते हैं कि यह हिरऊ राम अधिकारी इतने खुराफाती स्वभाव किस्म के अधिकारी है की स्वयं की छोटी सी नाकामियों के उजागर हो जाने से वे तिलमिला उठते है। लेकिन वे अपने कार्यप्रणाली मे सुधार नहीं करते और निगम का लुटिया डुबोने में लगे रहते हैं। आगे खबरों के लिए बने रहिए क्रमशः....












0 टिप्पणियाँ