आज ग्राम धूमा में विकासखंड शिक्षाधिकारी बिल्हा की उपस्थिति में (स्वीप)मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत हाईस्कूल,मिडिल एवम प्राथमिक शाला के शिक्षकों, रसोइया,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम ग्राम पंचायत धूमा के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और घर घर जाकर 7 मई को वोट डालने हेतु प्रेरित किया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला एवम रंगोली बनाकर मतदान हेतु संदेश रंगोली के माध्यम से दिया गया ।
आज के इस कार्यक्रम में प्राचार्या श्रीमती जूही साव,BEO श्रीमती सुनीता ध्रुव,एबीईओ अखिलेश तिवारी ,सीएसी राकेश यादव ,प्रधानपाठक उर्मिला स्नेही,रजनी बघौत,पूनम सिंह,आरती,सुजाता आचारी,किरण, पुष्पा पांडे,शिल्पा साहू,सतीश मिश्रा,संध्या शर्मा,स्वप्न तिवारी,सपना दास,ओलारिका लकड़ा,नूतन साहू आदि शिक्षक उपस्थित थे