विश्व रक्त दाता दिवस पर जिला अस्पताल में हुआ रक्तदान,
बलौदाबाजार 14 जून 2024/आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 38 यूनिट रक्त की प्राप्ति हुई। अस्पताल के पैथोलोजिस्ट डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा ने बताया की प्रति वर्ष 14 जून को विश्व रक्त दाता दिवस मनाया जाता है और पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी अस्पताल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर वर्मा ने बताया कि रक्त दान को लेकर जागरूकता हेतु इसी वर्ष 5 जून को सोनाखान जैसे वनांचल में भी ऐसा ही एक शिविर आयोजित किया गया था जिसमें 26 यूनिट रक्त की प्राप्ति दान दाताओं से हुई थी।सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार अवस्थी के अनुसार 18 से 65 आयु वर्ग का व्यक्ति जिसका वजन 45 किग्रा तथा हीमोग्लोबिन 12.5 हो वह रक्तदान कर सकता है। एक वर्ष में ऐसा चार बार किया जा सकता है। रक्तदान से प्राप्त रक्त का उपयोग सीकल सेल, हीमोफीलिया के मरीजों या किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति के साथ-साथ डॉक्टर की सलाह पर अन्य चिकित्सा आवश्यकता पर किया जाता है। वर्ष भर में जिला अस्पताल को लगभग 26 सौ यूनिट रक्त की प्रा
प्ति होती है जो यहां उपयोग में आता है। यहाँ बुलाने पर दुर्लभ रक्त समूह जैसे -ए,एबी, एबी निगेटिव,ए निगेटिव वाले दानदाता भी उपलब्ध रहते हैं। बलौदाबाज़ार के खोगेश्वर पटेल ने बताया की वह वर्ष 2003 से रक्त दान करते आ रहे हैं। वर्ष में 2 से 3 बार ऐसा करते हैं। अब तक 50 से अधिक बार रक्त दान हो चुका है । इसी प्रकार पलाश रामटेके भी अब तक 16 बार रक्त दान कर चुके हैं। दोनों ही दानदाता इसे सामाजिक कार्य से मिली आत्मसंतुष्टि से जोड़ कर देखते हैं। स्टाफ की ओर से पैथोलोजिस्ट डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा, आशा यादव, अश्वनी सिन्हा, चेतन सिंग ने रक्त दान किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर स्वयं उपस्थित रह कर रक्त दान करने वालों का हौसला बढ़ाते रहे उन्होंने प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित भी किया। दान दाताओं को जूस पिला कर अस्पताल प्रशासन ने धन्यवाद अर्पित किया। इस अवसर पर अस्पताल सलाहकार रीना सलूजा, स्टाफ नर्स अंशुल सिंग, एम एल टी चेतन, यामिनी साहू, चंद्रकुमार सहित राकेश पैकरा उपस्थित रहे।