गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें, मुस्लिम महासभा की मांग
,
कार्यक्रम में मुस्लिम समाज ने हिंसक घटनाओं पर नाराजगी जताई, जहां बीफ निर्यात को प्रतिबंधित किये जाने की कही बाते गया,।
आरंग की घटना के खिलाफ प्रदेश स्तर पर विरोध करने की गई मांग
मुस्लिम समाज द्वारा गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग
रायपुर:- राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ मुस्लिम महासभा की बैठक रायपुर में आयोजित की गई थी, जिसमें मुसलमानों के साथ लगातार हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों को गुरुवार को बैजनाथपारा में मुस्लिम भवनों में मुस्लिम सभा का आयोजन किया गया था, इसमें समाज के लोगों ने केंद्र सरकार से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने, बीफ, मांस और पशु परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
मुस्लिम महासभा की बैठक में मुख्य रूप से आयोजन करता सदस्य रहीआयोजन करता सदस्य राहुल रावूफी ने बताया कि आरंग कैसे में हत्या की वारदात को अंजाम देने की सीबीआई जांच नहीं की गई, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, गौ रक्षा के मुद्दे को नष्ट करने वाले पर नकल कसने की मांग की गई, साथ ही साथ आरंग की घटना का मुस्लिम समाज प्रदेश स्तर पर विरोध करने की बात भी कही गई। महासभा की बैठक में मुख्य रूप से सैयद मोहम्मद अशरफ एजाज कुरैशी रफी गोटिया शेख अफसर निहाल खान सोहेल सेठी गुड्डूशेत मोहम्मद अमजद खान मोहम्मद इरफान शेख अकरम मोहम्मद इमरान साजिद मोहम्मद मुमताज समिति विभिन्न सदर मतवली नायाब आयोजन करता मतवाली सेक्रेटरी और दरगाहों के खादिम शामिल हुए थे।