ग्राम पंचायत गैतरा में सुशासन संध्या चौपाल का भव्य आयोजन सम्पन्न, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना सुशासन तिहार 2025 का संपन्न

ग्राम पंचायत गैतरा में सुशासन संध्या चौपाल का भव्य आयोजन सम्पन्न, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना सुशासन तिहार 2025 का संपन्न

srijanbhoominews
By -
0



ग्राम पंचायत गैतरा में सुशासन संध्या चौपाल का भव्य आयोजन सम्पन्न

*पलारी विकासखंड में पारदर्शी शासन और जनसंवाद को समर्पित कार्यक्रम*

सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़  -पलारी।

पलारी विकासखंड की ग्राम पंचायत गैतरा में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना सुशासन तिहार 2025 का भव्य आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पन्नालाल धुर्वे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद सदस्य कृष्ण आजाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आम जनता की समस्याओं को सुनने और उनका त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार 5 मई से 31 मई तक सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह पर्व सरकार की पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसंवाद को समर्पित है।कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के पलारी विकासखंड समन्वयक रजनीकांत बंजारे ने भी संबोधित किया। उन्होंने स्वच्छ और स्वस्थ गांव के निर्माण में सभी की सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर सरपंच धनेश्वरी राम गोपाल साहू, उपसरपंच दिलेश्वरी मांडले, युवराज अग्रवाल, बलराम राठौर, रोहित श्रेय, सरपंच प्रतिनिधि हरिनभट्टा, कुमार मारकंडे, तुकेश्वर साहू, उदय साहू समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम ने ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास को और प्रगाढ़ किया तथा जनसरोकारों को प्राथमिकता देने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम सिद्ध हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)