नगर पंचायत पलारी को मिली आठ ई रिक्शा की सौगात, कचरा उठाने में होगी अब ओर सहूलियत
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री यशवर्धन मोनू वर्मा ने बताया की पलारी मे स्वच्छता बनाए रखने हेतु महिला सफाई कर्मचारियों के लिए ई रिक्शा का शुभारंभ किया गया है। जिससे महिला सफाई कर्मचारियों को घर घर जाकर कचड़ा उठाने में सुविधा मिलेगी और जल्दी से जल्दी कचड़ा उठवाने में समय की बचत होगी। पूर्व मे महिला सफाई कर्मचारियों सायकल रिक्शा से कचड़ा उठाते आ रहे हैं। जो की ई रिक्शा आने से सभी को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर नगर पंचायत सीएमओ लवकेश सर, अकाउंटन भोज साहू सर, नगर के पार्षद गण ताजेन्द्र कनौजे, श्रीमति टुकेश्वरी वर्मा, डा. जाल, श्रीमति पुष्पा मोहन बंजारे,रवि ध्रुव,मूलचंद धीवर, एल्डर मेन झड़ी राम कनौजे, एल्डर मेन शेरखान रज्जू , उमेश वर्मा, महेन्द्र वर्मा, मनीष यादव संजय सहित नगर वासी गण उपस्थित रहे।