● पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में प्रारंभ किया गया "समाधान सेल"
● अब एक फोन कॉल या वाट्सअप मैसेज पर किया जाएगा शिकायत/रिपोर्ट का समाधान
● किसी भी प्रकार की शिकायत/सूचना के त्वरित निराकरण एवं अपराधिक गतिविधियों की सूचना प्रदान करने हेतु प्रारंभ किया गया है "समाधान सेल"
● "समाधान सेल" के माध्यम से पुलिस एवं आमजनों के मध्य किया जाएगा सीधा संवाद
● "समाधान सेल" में दिए गए हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में अपनी सूचना, शिकायत किया जा सकता है दर्ज
● यह "समाधान सेल" एवं हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे रहेगा उपलब्ध
● अपराधिक गतिविधियों के संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम रखा जाएगा सर्वथा गोपनीय
● अपराधिक गतिविधियों के लिए 24 घंटे एवं सामान्य शिकायतों के लिए 72 घंटे में निराकरण की रखी गई है, समयसीमा
● आगामी समय में आमजनों से मिले प्रतिक्रिया के हिसाब से और अधिक कारगर कार्ययोजना की जाएगी तैयार