Bereking News - रायपुर क्षेत्र से खास ख़बर
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग का समापन कार्य हुआ संपन्न ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान अनिल सोनी (अध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा) विशिष्ट अतिथि श्रीमान पंचराम यादव (पार्षद नगर पंचायत खरोरा)श्रीमान भारत लाल वर्मा (अध्यक्षता )वरिष्ठ आचार्य रहे ।सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती ओम भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।तत्पश्चात अतिथि परिचय एवं स्वागत शारीरिक प्रमुख श्री यशवनी निषाद के द्वारा कराया गया ।यह प्रशिक्षण वर्ग 1 मई 2023 से संचालित थी । इसका समापन 15 मई 2023 को यथावत हुआ ।मुख्य अतिथि श्री अनिल सोनी जी ने प्रशिक्षण में सीखे गए सभी व्यायाम, योग ,आसन आदि के महत्व को बतलाते हुए भैया /बहन को निरंतर जीवन में इसे उतारने के लिए प्रेरित किया ।साथ ही भविष्य के लिए एक निश्चित लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने हेतु आशीर्वचन प्रदान किया ।विशिष्ट अतिथि पंचराम यादव जी ने भैया बहन को उत्तम चरित्र का निर्माण करते हुए शारीरिक प्रशिक्षण में सीखे हुए सभी विधाओं को जीवन में उतारने की बात कही ।
वही कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे श्री भारत लाल वर्मा ने शारीरिक महत्ता पर प्रकाश डाला ।इस प्रशिक्षण वर्ग में 278 भैया एवं 301 बहन कूल 579 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के आचार्य दीदी श्रीमती कंचन वर्मा ,श्रीमती संतोष यादव ,श्रीमती पूर्णिमा पाटकर ,श्रीमती दमयंती डडसेना ,आचार्य श्री डोमार साहू , श्री धरमू लाल टंडन , श्री संजय वर्मा आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
संपादक श्री पी एल कुर्रे सामाचार विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें प्रेस विज्ञप्ति जारी हेतु 7805071093/7470858093