सृजन भूमि 36 न्यूज से खास ख़बर
छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा जन्में डी.पी.लहरे'मौज' कवर्धा को मिला छत्तीसगढ़ी छन्द रतन सम्मान से हुआ सम्मानित। सुर्खियों के अनुसार
कल दिनांक 14-05-2023 को बेमेतरा जिला समाधान महाविद्यालय में आयोजित छन्द के छ स्थापना दिवस के अवसर पर छन्द के छ के संस्थापक शिक्षाविद छन्द गुरू अरुण कुमार निगम,कार्यक्रम के अध्यक्ष डा०अवधेश पटेल,माई पहुना श्री मोहित राम वर्मा के करकमलों हाथों से छन्दकार युवा गीतकार ग़ज़लकार श्री डी.पी.लहरे'मौज'को इनकी कृति 'छन्द गीत बहार' पुस्तक जो छत्तीसगढ़ का पहला किताब है जिसमें विभिन्न प्रकार के छन्दबद्ध रचना गीत समहित है जिसमें जो छत्तीसगढ़ी साहित्य को समृद्ध कर रहा है। इनकी इन्ही कार्य से युवा गीतकार कवि डी.पी.लहरे'मौज'को छत्तीसगढ़ी छन्द रतन सम्मान प्राप्त हुआ है।
इस सम्मान के लिए इनके गुरूदेव,परिवार और मित्रों ने हर्ष ज़ाहिर की है। मंगल शुभकामनाएं सहित।
संपादक श्री पी एल कुर्रे विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें
78071093/7470858093