सृजन भूमि 36 न्यूज - कर्मा जयंती व साहू समाज सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू !
आज रविवार को साहू समाज अर्जुनी परीक्षेत्र के तत्वाधान में ग्राम रवान में संत माता कर्मा जयंती एवं साहू समाज सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई, प्रमुख अतिथि सुनील साहू , जिलाध्यक्ष जिला साहू संघ ब.बा., कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रेम नारायण साहू जी अध्यक्ष तहशील साहू संघ ब.बा. ने किया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक शकुन्तला साहू सहित सम्माननीय अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं भक्त माता कर्मा की विधिवत पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापना की गई। तत्पश्चात विधायक जी ने माता कर्मा की आरती कर सामाजिकजनों सहित क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली की। इसके पूर्व साहू समाज द्वारा गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं समाजिकजन उपस्थित रहे। तत्पश्चात अर्जुनी परिक्षेत्र व ग्रामीण साहू समाज रवान के सामाजिक प्रतिनिधियों व ग्राम के जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी सम्माननीय अतिथियों का साल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री शकुन्तला साहू संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल के करकमलों से सामाजिक भवन का लोकार्पण सम्पन्न हुआ।
समाजिकजनों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा कि संत माता कर्मा देवी सेवा, त्याग, भक्ति और समर्पण की देवी हैं। परम साध्वी भक्त शिरोमणी मां कर्मादेवी सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी है ।उन्होंने कहा कि हम सभी को समाज से ही प्रेरणा मिलती हैं, समाज की आदर्श जीवन स्थापित करने में मुख्य भूमिका रहती है, समाज हमेशा ही साहस और विश्वास देता हैं। हमारा साहू समाज हमेशा ही सर्वसमाज के लिए अनुकरणीय रहा हैं। आप सभी सामाजिक समरसता बनाए रखें और आने वाली पीढ़ियॉ को समाज में अच्छा वातावरण मिले इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि समाज में राजनीति न कर समाज के विकास में बढ़ावा देवे।
समाज के व्यक्ति का सहज और सरल होकर कार्य करें। समाज के हर व्यक्ति की मदद करें। बच्चों को अच्छे संस्कार दें।उन्होंने युवा वर्ग को अपनी महान हस्तियों के व्यक्तित्व को न भूलने, उनके बताए रास्तों का अनुसरण और सामाजिक समरसता को बरकरार रखे। जिला साहू संघ बलौदाबाजार के जिला अध्यक्ष श्री सुनील साहू ने भी समाज को संबोधित कर संत माता कर्मा के रास्ते पर चलकर सामाजिक संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, समाज को जोड़ने, समरसता और भाईचारे का वातावरण बनाकर संगठन व समाज के विकास करने की बात कही। साथभी उन्होंने भक्त माता कर्मा के जीवनचरित्र पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में प्रेमनारायण साहू अध्यक्ष तहशील साहू संघ ब.बा., रेवाराम साहू पूर्व अध्यक्ष जिला साहू संघ बलौदाबाजार, बिशेषर साहू अध्यक्ष साहू समाज अर्जुनी परिक्षेत्र, ने भी संबोधित किया। मंच संचालन नर्सिंग साहू ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युगल किशोर साहू लक्ष्मी साहू उपाध्यक्ष तहशील साहू संघ बलोदाबाजार विशेश्वर साहू परीक्षेत्र अध्यक्ष अर्जुनी चित्ररेखा साहू छेदुराम साहू ग्रामीण अध्यक्ष साहू समाज रामबगस साहू राजकुमारी साहू गायत्री साहू शत्रुघ्न साहू राजू साहू राम नारायण साहू कृष्ण कुमार साहू हुलास चंद साहू टीकम साहू सुरेश साहू भंवर सिंह साहू ओंकार साहू राधेश्याम साहू टीका राम साहू नेतराम साहू डॉक्टर बी एल साहू परदेसी साहू हेमंत साहू रामुसाहू सुरेश साहू रामानंद साहू तुकाराम साहू कार्तिक राम साहू रामकुमार साहू जगमोहन साहू युवा एकता संगठन से धनेश्वर साहू भागवत साहू सोनू साहू तामेश्वर साहू बड़ातू साहू फागू राम साहू बुधारू साहू जुगत राम साहू चंदन साहू पुनाराम साहू बेना साहू बेहतरीन साहू सतवंतीन साहू सतीश साहू गायत्री साहू एवं बड़ी संख्या में साहू समाज के नागरिकगण उपस्थित रहे।
विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें संपादक श्री पी एल कुर्रे
7805071093/7470858093