**ग्राम मटियाडीह खरोरा में इंजीनियर सुरेश कुमार निर्मला बंजारे जी के 18वीं शादी सालगिरह के उपलक्ष में भव्य कवि सम्मेलन हुआ संपन्न* !
सृजन भूमि 36 ब्रेकिंग न्यूज़/ खरोरा अंचल के समीप गनियारी के पास लगे एक छोटे से गांव **मटियाडीह खरोरा** में बिजली विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता इंजीनियर श्री सुरेश कुमार निर्मला बंजारे जी के 18वीं शादी सालगिरह दिनाक 10/05/2023 को था जिसके उपलक्ष में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया था ! जिसमें प्रदेश भर से साहित्यकार , कविगण, गायक कलाकार,लेखक पहुंचे थे के द्वारा,वीर रस,भक्ति रस, हास्य कव्य पाठन परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी एवम् मां सरस्वती पूजा अर्चना के पश्चात उद्बोधन के साथ प्रारभ किया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हमारे नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष अनिल सोनी जी के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकरी श्री प्रीतलाल कुर्रे, सेवक सारंग साधु राम अनंत खेमचंद कुर्रे धर्मेंद्र मंडले, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे ,
मंच का संचालन कवि शिक्षक श्री जुगेशचंद्र दास सर जी के द्वारा संचालित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के कवि ,श्री जितेन्द्र निर्मलकर जी, ईशवर प्रसाद जोशी जी, हरेन्द्र साहू जी, चंद्रहास सेन जी, सन्तोष धीवर जी, साधु राम अनंत जी, पुष्पराज देवलहरे जी, प्रीत कुर्रे जी, खेमचंद कुर्रे जी, अमन जांगड़े जी, सेवक सारंग जी,व समस्त ग्रामवासियों के द्वारा सम्पन्न हुआ ! जिसमें समस्त जन मानस नागरिकों द्वारा आयोजक इंजिनियर श्री सुरेश कुमार निर्मला बंजारे जी को शादी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ साथ ईश्वर से कामना करते हुए आर्शीवाद स्वरूप प्रदान किए !
संपादक पी एल कुर्रे विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें प्रेस विज्ञप्ति 7805071093/7470858093